अल्मोड़ा: नवनियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पदभार संभाल लिया है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। इससे पहले चौघानपाटा ने बीजेपी कार्यकर्ता एकत्रित हुए। इसके बाद गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप में टैक्सी स्टैंड तिराहे के पास सांसद कार्यालय पहुंचे। जहां स्वागत व मिष्ठान वितरण कार्यक्रम हुआ।
अपने संबोधन के दौरान जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा भावुक हो पड़े। रुंधे गले से उन्होंने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी उनकी माँ है और रहेगी। मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर विश्वास जताकर पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए वह 30 दिन से 25 दिन खर्च करने ले लिए तैयार है।’
मीडिया के बातचीत में बहुगुणा ने कहा कि मिशन 2024 के लिए अल्मोड़ा में पार्टी मजबूत स्थिति में है। लेकिन पार्टी को और अधिक मजबूत कैसे किया जा सकता है इसको लेकर वह प्रयास करेंगे। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं व सभी वर्गों को एकजुट कर प्रधानमंत्री का मिशन अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना, उस पर काम किया जाएगा।
इस दौरान जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाघ सिंह चौहान, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, महेश नयाल, विनीत बिष्ट, दर्शन रावत, शैलेन्द्र साह, संदीप भोज, लता पांडे किरन पंत, पूनम पालीवाल, धर्मवीर आर्य, मनोज जोशी, राधिका जोशी, बीना नयाल, प्रेमा मेर, निर्मला जोशी, गंगा पांडे, मीना भैसोड़ा, अमित साह मोनू, मदन बिष्ट, सलमान खान, कृष्ण बहादुर सिंह, ललित तिवारी, अजय वर्मा, राजन चंद्र जोशी, जगत भट्ट समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/