Breaking News

कुमाऊं में बड़ा हादसा: सड़क हादसे में होटल व्यवसाई की मौत..रात भर खाई में पड़ा रहा शव

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): सड़क हादसों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में होटल व्यवसाई की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक अपने चंडाक स्थित होटल की ओर जा रहे थे। हादसा रात के वक्त होने के चलते किसी को इसकी भनक नहीं लगी। सुबह मार्निंग के दौरान लोगों ने कार गिरी देखी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेसक्यू कर शव को खाई से बाहर निकाला। इस घटना के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें

ब्रेकिंग: यहां महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

 

जानकारी के मुताबिक, होटल कारोबारी भुवन गुंज्याल का चंडाक में होटल है। वह शुक्रवार की देर रात अपने वाहन से पिथौरागढ़ नगर से होटल जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में वाहन चट्टान से जा टकराया और फिर पलट कर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग तो चला हादसे का पता

हादसा देर रात होने के चलते किसी को इसकी भनक नहीं लगी। रात भर शव खाई में पड़ा रहा। इधर, सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो उन्हें खाई में वाहन नजर आया। इस पर तुरंत सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ के जवान भी मौके पर पहुंच गए और शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …