Breaking News

अल्मोड़ा: गुलदार की तलाश के लिए नैलपड़ गांव में लगाये पांच कैमरा ट्रैप, 2 पिंजरे भी लगाये

अल्मोड़ा: भनोली तहसील के नैलपड़ गांव के क्वेराली तोक में 8 वर्षीय बच्चे को गुलदार द्वारा शिकार बनाये जाने के बाद गांव में दहशत बरकरार है। शुक्रवार को जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पीएचसी नैनी में बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया। वही, गुलदार की तलाश के लिए वन विभाग ने घटनास्थल के आस पास पांच कैमरा ट्रैप लगाये है। साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए 2 पिंजरे भी गांव में लगा दिए गए है। इसके अलावा वन विभाग की 6 सदस्यीय टीम गांव में लगातार गस्त कर रही है।

मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह व डीएफओ सिविल डी.एस. मर्तोलिया ने शुक्रवार को गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गुलदार को पकड़ने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सीडीओ अंशुल सिंह ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की, फ़ोटो-india bharat news

 

बीते गुरुवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे नैलपड़ गांव के क्वेराली तोक निवासी रमेश बोरा के 8 वर्षीय इकलौते बेटे आरव को गुलदार ने मार डाला था। आरव पड़ोस में अपने ताऊ के घर से लौट रहा था। इसी दौरान गुलदार ने उस पर अटैक कर दिया था। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें

कलेजे के टुकड़े की मौत से परिजनों में कोहराम, 5 घंटे बाद पहुंची वन महकमे की टीम, विधायक भी मौके पर

 

डीएफओ सिविल डी.एस. मर्तोलिया ने बताया कि गांव में 2 पिंजरे व 5 कैमरा ट्रैप लगाए गए है। घटना के बाद फिलहाल गुलदार की गांव में मूवमेंट नहीं देखी गयी है। वन विभाग की टीम गांव में गस्त कर मौके पर नजर बनाये हुए है।

इस दौरान तहसीलदार भनोली बर्खा जलाल, नायब तहसीलदार डी.एस. सलाल, राजस्व उपनिरीक्षक भगरतोला चंद्र सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक दिखाएंगे दम, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …