Breaking News
Featured Video Play Icon

स्कूल में छात्रों के बैग से निकले सिगरेट व गर्भनिरोधक गोलियां, पैरेंट्स व टीचर भी हैरान

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): स्‍कूल जाने वाले स्‍टूडेंट्स के बैग में किताबें, कॉपियां, कम्‍पास बॉक्‍स, पेन, पेसिंल, रबर होती हैं। लेकिन बेंगलुरू के स्‍कूलों में जब स्‍टूडेंट्स के बैग्‍स को अचानक चेक किया गया तो जांचकर्ता न सिर्फ शर्मिंदा हो गए बल्कि जो वाकया निकलकर सामने आया उससे स्कूल प्रशासन के अधिकारी हैरान रह गए।

दरअसल, कर्नाटक के बेंगलुरु में छात्रों के सेलफोन छिपाकर स्कूल में लाने की शिकायत मिली थी। जिस पर शहर के कई स्‍कूलों में अचानक इंस्‍पेक्‍शन किया गया था। बैग चेकिंग के दौरान पाया गया कि कक्षा 8, 9 और 10 के छात्रों के बैग में कंडोम, गर्भ निरोधक, लाइटर, सिगरेट, व्हाइटनर जैसी चीजों के साथ ही नकदी मिली। अब पूरे कर्नाटक राज्य में स्कूल बैग्स की नियमित रूप से तलाशी लेने को कहा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक में एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ स्कूल्स (KAMS) ने दावा किया है कि पिछले कुछ सालों में स्कूल अधिकारियों को सरप्राइज चेकिंग के दौरान बच्चों के बैग से कई अनपेक्षित चीजें मिली हैं। KAMS कर्नाटक के 4000 प्राइवेट स्कूलों का प्रतिनिधित्व करता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, KAMS ने इस मुद्दे को हल करने के लिए सख्त नियमों को लागू करने और पैरेंट्स के साथ बात करने का फैसला किया है। उनका कहना है कि बच्चों के माता-पिता भी इस तरह की घटनाओं के बारे में जानकर हैरान हैं।

अधिकारी बोले पानी की बोतल में मिली शराब

कर्नाटक में एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ स्कूल्स (KAMS) के महासचिव डी. शशिकुमार ने कहा कि इस दौरान 80 प्रतिशत स्कूलों चेक किए गए हैं। इस दौरान एक स्कूल में एक छात्र के बैग में गर्भनिरोधक (आई-पिल) थे। साथ ही पानी की बोतलों में शराब भी थी।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: ठेकेदारों ने PWD के एसई का किया घेराव, कहा- JE भारी सुविधा शुल्क की करता हैं डिमांड… जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा: सालों से लंबित बिलों का भुगतान नहीं होने व जेई के खिलाफ कार्यवाही की …