Breaking News
post office scheme
post office scheme

रोज 50 रुपये जमा कर पाए 35 लाख का रिटर्न, जानें पोस्ट आफिस की इस बेस्ट स्कीम के बारे में

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: लोग पोस्ट आफिस की स्कीमों में निवेश करना काफी पसंद करते है जिसका पहला कारण योजनाओं का जोखिम से पूरी तरह मुक्त होना व दूसरा कारण अच्छा रिर्टन है। वर्तमान में पोस्ट आफिस में कई ऐसी स्कीम है जो काफी पॉपुलर है। इनमें ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) भी शामिल है।

क्या है ग्राम सुरक्षा योजना

अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) में निवेश करके 35 लाख रुपये का फंड इकट्ठा करना चाहते हैं। इसके लिए आपको हर दिन 50 रुपये का निवेश इस स्कीम में करना होगा। यानी आप इस स्कीम में हर महीने 1500 रुपये का निवेश करके 35 लाख रुपये का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम की ये राशि बोनस के साथ निवेशक को 80 साल की उम्र में मिलती है। इसमें योजना में निवेश करने वाली व्‍यक्ति की मृत्यु 80 साल की आयु से पहले हो जाती है तो उसके नॉमिनी को ये राशि मिल जाती है।

कौन कर सकता है निवेश

ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Yojana) में 19 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी भारत का नागरिक निवेश कर सकता है। कम से कम 10,000 रुपये से लेकर के 10 लाख तक का निवेश इसमें किया जा सकता है। प्रीमियम भरने के भी इसमें कई विकल्‍प दिए जाते हैं। ग्राम सुरक्षा योजना में आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर किस्तों का भुगतान कर सकते हैं। अगर आप 19 साल की उम्र में इस स्कीम में निवेश करना शुरू करते हैं। ऐसे में आपका मासिक प्रीमियम 1515 रुपये होगा। 58 साल के लिए 1463, 60 साल के लिए 1411 रुपये। आपको 55 साल पर 31.60 लाख रुपये, 58 साल पर 33.40 लाख रुपये और 60 साल पर 34.60 लाख रुपये का मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा।

चार साल बाद मिल जाता है लोन

ग्राम सुरक्षा पॉलिसी (Gram Suraksha Yojana) को खरीदने के बाद आप लोन का लाभ भी ले सकते है। हालांकि पॉलिसी को खरीदे जाने के 4 साल बाद ही लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा अगर पॉलिसी अवधि में कभी प्रीमियम भरने से चूक हो जाती है तो आप लंबित प्रीमियम राशि का पेमेंट करके इसे दोबारा शुरू कर सकते हैं।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Paris Olympics 2024: बार-बार गोल्ड की उम्मीद जगाते रहे, फिर अंत में ‘लक्ष्य’ से भटक गए सेन, मेडल की आस अब भी बरकरार

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को पेरिस ओलंपिक 2024 …