अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में लोधिया बेरियर से कुछ आगे दो अल्टो कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें तीन लोगों को मामूली चोटें आई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और कार को साइड कराकर यातायात सुचारू कराया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब साढ़े 3 बजे लोधिया पुलिस बेरियर से करीब 1 किमी आगे अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में तीखे मोड़ में दो अल्टो कार की टक्कर हो गई। जिसमें दोनों कार चालकों व अल्टो में सवार एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोट आई है। शुक्र की बात यह है कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची। इंटरसेप्टर प्रभारी एसआई जीवन सामंत ने बताया कि हादसे में तीन लोगों को मामूली चोट आई है। दोनों वाहन चालकों का आपस में समझौता हो गया है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/