इंडिया भारत न्यूज डेस्क: नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सोमवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप् से घायल हो गए। जिसमें दो मासूम भी शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि यह परिवार कोटद्वार से परिवार प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तछवाड़ में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गया हुआ था। इसी दौरान गुमखाल सतपुली के मध्य कुल्हड़ बैंड पर हादसा हो गया। कार 500 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी।
ये भी पढ़ें
ब्रेकिंग: गहरी खाई में गिरी कार, पुलिस की टीमें घटनास्थल को रवाना
कार चालक दलवीर सिंह का पुत्र अनूप अपनी बाइक में कार के पीछे ही आ रहा था। इस बीच ग्राम बेरगांव के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी।
दुर्घटना में प्रीति पत्नी अनूप व एक अन्य बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि कार चालक दलवीर सिंह, उनका पुत्र सुरजीत सिंह, 6 वर्षीय अर्पित व 4 वर्षीय वामिका घायल हो गए।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/