Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): पशुओं को आवारा छोड़ना पड़ सकता है भारी, दर्ज होगा मुकदमा

अल्मोड़ा: शहर में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या को लेकर अब नगरपालिका परिषद सख्त हो गई है। पालिका ने ऐसे पशुओं को चिन्हित करते हुए उनके स्वामियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है और इसके बाद भी अगर पशु स्वामी नहीं मानते है तो पालिका ऐसे पशु स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी।

दरअसल, नगर में निराश्रित आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। पालिका के बार-बार चेताने के बावजूद लोग पशुओं को शहर में छोड़ दे रहे है। जो पैदल राहगीरों व वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। यही नहीं कई बार यह लावारिश पशु माल रोड में जाम की वजह भी बनते है।

अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने बताया कि पालिका द्वारा 12 पशु स्वामियों के खिलाफ 2-2 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है। जिसमे 12 हजार रुपए की रकम वसूल ली गई है। उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं को बाजपुर गौ सदन भेजने के लिए चिन्हित करने की कार्यवाही चल रही है। लंपी वायरस के चलते लगी रोक हटते ही इन पशुओं को बाजपुर गौसदन भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक 175 गौवंश पशुओं को बाजपुर गौसदन भेजा जा चुका हैं।

ईओ भरत त्रिपाठी ने पशुओं को आवारा छोड़ने वालो को सख्त हिदायद दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे पशु स्वामी अगर चालानी कार्यवाही के बाद भी नहीं माने तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर गौवंश पशु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …