Breaking News

Ishan Kishan: वाह ईशान किशन… वनडे में लगाया सबसे तेज दोहरा शतक, एक साथ कई रिकॉर्ड तोड़े

इंडिया भारत न्यूज़ स्पोर्ट्स डेस्क: चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह तीसरे वनडे में प्लेइंग-11 का हिस्सा बने ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी जमा दी है। उन्होंने 126 बॉल में यह कारनामा किया है। यह कमाल करने वाले वह दुनिया के सातवें तो भारत के चौथे बल्लेबाज बने हैं।

एक बार सेट होने के बाद ईशान खतरनाक होते चले गए। मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए। ऐसा कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज नहीं बचा, जिसकी धुनाई नहीं हुई। 50 गेंद में अर्धशतक, 85 गेंद में शतक, 103 गेंद में 150 का आंकड़ा पूरा करने के बाद इस सलामी बल्लेबाज ने 126 गेंदों में डबल सेंचुरी पूरी की। ईशान 131 गेंद में 210 रन बनाकर आउट हुए।

24 साल के किशन ने क्रिस गेल (138 बॉल पर) को पीछे छोड़ा। गेल ने 2014 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।

पहले दो वनडे मुकाबले जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। भारत इस मैच में क्लीन स्वीप से बचने की कोशिश कर रहा है।

24 चौके और 10 छक्के

210 रन की इस ऐतिहासिक पारी में ईशान किशन ने सिर्फ चौके-छक्के से ही 156 रन जुटाए। इस दौरान ईशान किशन एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स तोड़ते गए। उनके नाम सबसे कम गेंदों में डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इतना ही नहीं 24 साल के ईशान अब सबसे युवा डबल सेंचुरियन भी हो गए। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग के नाम था, जिन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में मीरपुर के मैदान पर 175 रन बनाए थे।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

नेमप्लेट पर फंसी BJP! कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ मार्ग पर स्थित भोजनालयों के मालिकों के नाम बताने …