अल्मोड़ा: नगर के दुगालखोला निवासी प्रवीण कुमार ने ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर 20 लाख रुपये जीते है। युवक ने अभी कुछ दिन पहले ही ड्रीम इलेवन में टीम बनानी शुरू की थी। हफ्ते भर में ही 20 लाख की भारी रकम जीतने पर युवक व उसके परिजन खुशी से झूम उठे।
प्रवीण कुमार ने बताया कि सोमवार को उन्होंने श्रीलंका लीग के दौरान जाफा किंग व कोलंबो स्टार के बीच खेले गए मैच में टीम बनाई थी। जिसमें वह 20 लाख रूपये जीते हैं। 30 प्रतिशत टैक्स काटने के बाद बाकी 14 लाख रुपये उनके ड्रीम इलेवन के खाते में आ गए।
एक हफ्ते पहले ही शुरू किया था टीम बनाना
प्रवीण कुमार ने बताया कि वह 3 साल पहले ड्रीम इलेवन में टीम बनाते थे। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। जिसके बाद उन्होंने टीम बनानी छोड़ दी थी। जिसके बाद उनके भाई भरत कुमार व दोस्तों ने उन्हें दोबारा टीम बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि वह हफ्ते भर पहले से टीम बना रहे थे। प्रवीण नगर में स्थित एक निजी बैंक में कार्यरत है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/