अल्मोड़ा: जिले में एक बार फिर सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर थाना क्षेत्र के पच्चीसी गांव के समीप चौना निवासी नरेश राम पुत्र राजेन्द्र राम व उसके 2 दोस्त बाइक से सोमेश्वर की ओर आ रहे थे। कौसानी से पहले छानी ल्वेसाल के पास सड़क किनारे रुकी एक कार के दरवाजा खुलने के दौरान उनकी बाइक कार से टकरा गई। बाइक चला रहे युवक के हेलमेट पहने होने से व बीच मे बैठा युवक दूर छिटकने से उन्हें कुछ चोट आई। नरेश राम बाइक में सबसे पीछे बैठा हुआ था। उसकी मौके पर मौत हो गई।
थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि घायलों को राजकीय अतिरिक्त उप जिला चिकित्सालय सोमेश्वर में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक का पंचायतनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/