इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: राह चलते एक बुजुर्ग को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बजुर्ग की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।
घटना उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर के जगदीशपुर गांव की है। जहां राह चलते बुजुर्ग को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी। आनन फानन में घायल को रुद्रपुर जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि 112 के माध्यम से सूचना आई थी। जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम को घटनास्थल भेजा गया। उन्होंने बताया कि पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कारवाई की जा रही है। फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/