Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): स्कूल में मिड डे मील परोसने के दौरान दलित वर्ग के छात्रों से भेदभाव… ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए यह आरोप

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में जातिगत भेदभाव के मामले थम नहीं रहे है।​ जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दलित समुदाय से आने वाले बच्चों को स्कूल में मिड डे मिल खाने के दौरान सवर्ण जाति के बच्चों से अलग बैठाए जाने के आरोप लगे है। ग्रामीणों ने मामले में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

मामला धौलादेवी विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय थली का है। डीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि थली गांव निवासी हरीश राम बीते दिन अपने बच्चे की जानकारी के लिए स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मध्याहन भोजन में दलिग वर्ग से आने वाले बच्चों व सवर्ण बच्चों को अलग अलग जगह बैठाया गया है। उन्होंने इसका विरोध किया और इसका वीडियो भी बनाया। जिसके बाद एक वर्ग के लोगों व स्कूल के शिक्षक द्वारा हरीश राम को थाना दन्या में बुलाया गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि थाना दन्या में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा हरीश राम के साथ अभद्रता की गई और उसे डंडे मारकर अंदर बंद कर देने की धमकी दी गई। जिसके विरोध में ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम गोपाल सिंह चौहान को सौंपा। ग्रामीणों ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष को पत्र भेज कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने कहा कि 21वीं सदी में भी जाति के आधार पर भेदभाव करना काफी दुखद है। इस मामले के बाद दलित वर्ग के लोगों में भय का माहौल है। वही, ग्रामीणों ने आरोपित शिक्षक व इस कृत्य में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जाएगी। वही, सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता का ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी ली जाएगी।

ज्ञापन देने वालो में भेटा बड़ोली की प्रधान भागीरथी, प्रधान काभड़ी गोधन राम, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर महासभा के अध्यक्ष बहादुर राम, उपपा केंद्रीय महासचिव एडवाकेट नारायण राम, बीएसपी नारायण राम, वंदना कोहली, जीवन चंद्र, हरीश राम, महेंद्र कुमार, अजय कुमार, महेंद्र लाल, गौरव कुमार, प्रकाश भारती, गोधन राम प्रधान काभड़ी, प्रकाश राम, चंद्रा आर्या, आनंद प्रसाद आदि मौजूद रहे।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …