इंडिया भारत न्यूज डेस्क: देवभूमि में एक कलयुगी बेटे ने मां-बेटे के पावन रिश्ते को तार-तार कर दिया। आरोपी ने अपनी 58 वर्षीय मां के साथ दुराचार किया। इस दौरान आरोपी ने अपने मां-बाप के साथ मारपीट भी की। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले के चवथ गांव का है। जहां 25 दिसंबर की शाम जब मां बेटे के कमरे में उसे खाना देने गई तो बेटे द्वारा जबरन उसके साथ दुराचार किया गया। दूसरे कमरे से पिता वहां पहुंचे और उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने दोनों के साथ मारपीट की।
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस गांव पहुंची और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की माने तो आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। देहरादून के सेलाकुई स्थित एक अस्पताल से उसका इलाज चल रहा है।
सीओ प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुराचार, जान से मारने की धमकी व मारपीट के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वही, मेडिकल में महिला से दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
uttara
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/
हमसे यूट्यूब पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/