इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): ब्राजील के महान फुटबॉलर और रिकॉर्ड तीन विश्व कप जीताने वाले एडसन एरेंटस डो नासिमेंटो उर्फ ‘पेले’ का गुरुवार यानी 29 दिसंबर 2022 की देर रात (भारतीय समयानुसार) निधन हो गया। वह 82 साल के थे।
सदी के सबसे बड़े फुटबॉलर्स में शुमार पेले (Pele) का 2021 से मलाशय के कैंसर का इलाज चल रहा था। वह कई बीमारियों के कारण पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे। पेले के एजेंट जोए फ्रैगा ने उनके निधन की पुष्टि की है।
पेले ने 1958, 1962 और 1970 के विश्व कप में ब्राजील को जीत दिलाई थी। साथ ही 77 गोल के साथ टीम के सर्वकालिक प्रमुख स्कोररों में से एक रहे थे। हाल ही में संपन्न हुए फीफा विश्व कप में नेमार ने पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/