आग के गोले में तब्दील हुई कार चंद मिनटों में हुई राख
इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों की कार में अचानक आग लग गई। हादसे में पर्यटक दंपति बाल बाल बचे। आग के गोले में तब्दील कार कुछ मिनट में जलकर राख हो गई।
नैनीताल मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर कालाढूंगी रोड़ में बजून के पास कार संख्या – UP 22 AX 2528 में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार चंद मिनटों में धूं धूं जल कर खाक हो गई। जिसकी सूचना फायर स्टेशन नैनीताल को दी गई। जिसके बाद फायर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले निवासी मुस्तफा फरमान चला रहे थे। साथ में उनकी पत्नी भी मौजूद थी। दोनों पर्यटक नैनीताल घूमने के लिए आ रहे थे। दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया।
एफएसओ चंदन राम ने बताया कि बजून क्षेत्र में से नैनीताल की तरफ आ रही थी। इस बीच चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसे के वक्त कार में दंपति पर्यटक सवार थे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/