Breaking News

बनभूलपुरा मामले में ‘हेलंग एकजुटता मंच’ की बैठक… लिया ये निर्णय

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): ‘हेलंग एकजुटता मंच’ द्वारा सोमवार को एक आवश्यक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। जिसमें उत्तराखंड के तमाम नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में सर्वोदय मंच के इस्लाम हुसैन उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी.सी तिवारी लोक वाहिनी के राजीव लोचन साह, चेतना मंच के शंकर गोपाल सहित 50 से अधिक व्यक्तियों और संगठनों ने भाग लिया।

इस दौरान बनभूलपुरा, हल्द्वानी के 4 हजार से अधिक घरों के ध्वस्तीकरण के नैनीताल उच्च न्यायालय के फैसले और इससे प्रभावित नागरिकों और इस दुर्भाग्यपूर्ण फैसले के विरोध में तमाम जनपक्षधर नागरिक संगठनों द्वारा किए जाने वाले जन आंदोलन पर चर्चा की गई।

बैठक में प्रतिभाग करने वाले सभी संगठनों के सदस्यों द्वारा इस बात पर गंभीर चिंता प्रकट की गई कि वर्तमान भाजपा सरकार के दौर में साजिशपूर्ण तरीके से नागरिक अधिकारों पर लगातार कुठाराघात किया जा रहा है। सांप्रदायिक आधार लोगों को टारगेट किया जा रहा है और बेघर करने की साजिश रची जा रही है। बनभूलपुरा के ध्वस्तीकरण के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसका हर स्तर पर विरोध करने का निर्णय बैठक में लिया गया।

बैठक में सर्वोदय मंच के इस्लाम हुसैन द्वारा घटना का सिलसिलेवार ब्यौरा सदस्यों के सामने रखा गया। उन्होंने इस मामले में सरकार द्वारा बरती गई लापरवाही और न्यायालय में जानबूझकर की गई लचर पैरवी पर गंभीर रोष प्रकट और चिंता प्रकट की।

सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी 4 जनवरी को नागरिक संगठनों के प्रतिनिधि हल्द्वानी जाएंगे। जहां आंदोलित पीड़ित पक्ष के साथ खड़े होकर एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे तथा 6 जनवरी को सभी संगठन अपने-अपने जनपदों में संयुक्त रूप से इस दिशा में तैयार किया गया ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भेजेंगे। इस संबंध में उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी पहले ही अपना ज्ञापन सौंप चुकी है।

इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में दायर अपील पर प्रभावी पैरवी करने हेतु तमाम कानूनी पहलुओं पर अध्ययन करने हेतु सर्वोदय मंच के इस्लाम हुसैन, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पी.सी तिवारी तथा चेतना मंच के शंकर गोपाल को अध्ययन कर एक ड्राफ्ट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसके साथ ही इस विषय पर 6 जनवरी को दोबारा बैठक करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक का संचालन हेलंग एकजुटता मंच के तरुण जोशी ने किया।

 

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …