अनूप की इस सफलता पर गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल
अल्मोड़ा: जिले के ताकुला विकासखंड के हड़ोली गांव निवासी अनूप भाकुनी के उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) बनने के बाद प्रथम बार अपने गांव हड़ौली आगमन पर ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित किया। दो माह पूर्व उनका चयन बिहार न्यायिक सेवा में भी हो चुका था। उनकी इस सफलता पर उनके गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इन दिनों वे अपने माता पिता के साथ अपने गांव हड़ौली आये हुए हैं। उनके सम्मान में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने उनकी इस सफलता को क्षेत्र का गौरव बताया और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अनूप भाकुनी ने पहाड़ में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की कमजोर स्थिति को दुःखद बताते हुए स्थानीय संसाधनों एवं अपनी क्षमताओं के आधार पर विकास के आयाम तलाशने की बात कही।
इस दौरान अनूप भाकुनी के पिता भीम सिंह, माता तारा देवी के आलावा हर सिंह भाकुनी, चन्दन सिंह, भूपाल रावत, ईश्वर जोशी, दीप नारायण, बालम सिंह, प्रभाकर भाकुनी, लक्ष्मण सिंह, सुनील बाराकोटी, हेमंत राम, भवानी देवी, सरस्वती देवी, जयपाल सिंह, राजेन्द्र, भूपेन्द्र सिंह, गंगा सिंह बनौला, किशन सिंह, शंकर सिंह, तारा दत्त डंगवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दीप नारायण भाकुनी ने तथा संचालन ईश्वर जोशी ने किया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/