अल्मोड़ा: नगर के माल रोड में रविवार को यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया गया है। 8 जनवरी यानि रविवार को माल रोड में सुबह 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक वन वे व्यवस्था लागू होगी।
एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को राजस्व उपनिरीक्षक की परीक्षा तिथि प्रस्तावित है। कई अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को यातायात से संबंधित किसी समस्या का सामना न करना पड़े वह समय पर अपने केंद्रों में पहुंच सके और साथ ही लोगों को जाम की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके दृष्टिगत माल रोड में सुबह 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक वन वे व्यवस्था लागू रहेगी।
बता दे कि माल रोड में रविवार के दिन वन वे व्यवस्था लागू नहीं होती। एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु आम जनमानस से वन वे सिस्टम का पालन करने की अपील की है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/