इंडिया भारत न्यूज डेस्क(IBN): चंडीगढ़ में आयोजित योनेक्स जूनियर रैंकिंग प्रतियोगिता के अंडर 19 एकल वर्ग में ध्रुव नेगी ने शानदार प्रदर्शन किया। सेमी फाइनल मुक़ाबले में ध्रुव को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कांस्य पदक से संतुष्ट होना पड़ा।
3 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता का सेमी फाइनल मुकाबला ध्रुव व नौंवी वरीयता प्राप्त हरियाणा के गगन के बीच खेला गया। जिसमें ध्रुव को 21-14, 19-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। उन्हें कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में ध्रुव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ के छठी वरीयता प्राप्त समरवीर को 21-14, 14-21, 21-14 से हराया। उत्तराखण्ड के अंश नेगी ने भी क्वार्टर फाइनल मुक़ाबले में जगह बनायी। लेकिन वह तेलंगाना के प्रणय से 21-16, 21-14 से हार गए।
बालिका डबल मुक़ाबले में मनसा रावत व गायत्री रावत की जोड़ी को वैष्णवी व सान्या की जोड़ी से क्वॉर्टर फाइनल मुक़ाबले में 21-13, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा।
खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों व उनके कोच को बधाई प्रेषित की है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/