इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप इन विभागों में नौकरी हेतु आवेदन कर सकते हैं।
1- अल्मोड़ा स्थित गोविंद बल्लभ पंत हिमालयी पर्यावरण संस्थान में जूनियर प्रोजेक्ट फेलो के 2 पद और लैब असिस्टेंट के 1 पद पर आगामी 16 जनवरी को वाक् इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन आदि के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://gbpihed.gov.in/vacancy.php देखी जा सकती है।
2- देहरादून स्थित क्लेमेन्ट टाउन छावनी परिषद ने असिस्टेंट टीचर के 2 पद, जूनियर असिस्टेंट के 3 पद तथा सेनेटरी इंस्पेक्टर के 1 पद पर नियुक्त हेतु योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://clementtown.cantt.gov.in/recruitment/ देखी जा सकती है।
3- उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग अधिकारी के 1564 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 12 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार कुल 1564 पदों में से 80% यानी 1152 पद महिला अधिकारी के होंगे, जबकि 20% यानी 412 पद पुरुष अधिकारी के होंगे। महिलाओं के 1152 पदों में 70 प्रतिशत यानी 623 पद डिप्लोमा धारियों के लिए और 30 प्रतिशत यानी 529 पद डिग्री धारकों के लिए होंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.ukmssb.org/ देखी जा सकती है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/