अल्मोड़ा: हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सोमेश्वर (Hukum Singh Bora Government Post Graduate College, Someshwar) में ‘विश्व हिंदी दिवस'(World Hindi Day) के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदी विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हेमा प्रसाद ने की।
इस दौरान हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. भावना ने 1975 से 2023 तक होने वाले विश्व हिंदी सम्मेलनों पर विस्तृत चर्चा की। प्राचार्य डॉ. हेमा प्रसाद ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में हिंदी की वैश्विक स्थिति पर विद्यार्थियों का ज्ञानार्जन किया। वही, महाविद्यालय के कई छात्र—छात्राओं ने विश्व हिंदी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा हिंदी विभाग द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक मौजूद रहे। संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. विपिन चन्द्र ने किया।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 10 जनवरी को ‘विश्व हिंदी दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में हिंदी के प्रचार प्रसार को बढ़ाना है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/