Breaking News
Featured Video Play Icon

अल्मोड़ा-(बिग ब्रेकिंग): लाखों हड़पने वाला चिटफंड कंपनी का फ्रॉड डायरेक्टर गिरफ्तार.. पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ऐसे फंसाता था लोगों को

अल्मोड़ा: कम समय में लोगों को उनका पैसा दोगुना तिगुना करने का झांसा देकर उनसे लाखों की धोखाधड़ी करने वाले चिटफंड कंपनी के एक मोस्ट वांटेड आरोपी को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया था। अधिक ब्याज देने के नाम पर भोली भाली जनता को चूना लगाने वाले आरोपी को पुलिस आखिरकार दबोचने में कामयाब हुई।

एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदीप कुमार अस्थाना व उसके चार अन्य साथियों ने अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की शाखा खोली। जहां उन्होंने लोगों को बैंकों के मुकाबले अधिक ब्याज देने का लालच दिया। आरोपियों के ​झांसे में आकर कई लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई सोसायटी में निवेश कर दी। आरोपियों ने अलग—अलग निवेशकों से करीब 90 लाख की रकम जमा करवाई। जिसमें 34 लाख का भुगतान तो किया लेकिन 118 लोगों के 55 लाख 66 हजार 824 रुपए की रकम हड़प ली। स्थानीय निवासी भूपेंद्र सिंह नेगी ने मामले में 2020 में थाना सोमेश्वर में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस इस मामले में, प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना ,राजेश कुमार, जयपाल सिंह पालनी, व दीपक राम को पहले ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जबकि धोखाधड़ी में शामिल पांचवा आरोपी राजेश कुमार लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी की धरकपड़ के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी भी की। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। जिसके बाद पुलिस ने नवंबर 2021 में आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई व फरवरी 2022 में मफरूरी में आरोप पत्र कोर्ट में पेश किया। वांटेड ईनामी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर उन्हें अलग अलग राज्यों को भेजा गया। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी राजेश कुमार को गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सोमेश्वर थाने के अलावा चौखुटिया व बेरीनाग में भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी धौलाना, जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक अरुण कुमार, थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी, कांस्टेबल श्रमण सैनी, कुलदीप, बलवन्त प्रसाद, इन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

Monsoon Marathon:: अल्मोड़ा में 28 को होगी ‘मानूसन मैराथन’, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के धावक लेंगे हिस्सा, प्राइज मनी समेत जानें पूरी डिटेल्स

अल्मोड़ा: श्री यूथ क्लब धारानौला की ओर से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में पहली बार ‘मानूसन …