हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को एकदिवसीय हल्द्वानी दौरे पर है। सीएम के दौरे से पहले यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृत्व में यूथ काग्रेस के कार्यकर्ता भारी संख्या में सीएम का विरोध करने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक कर हिरासत में ले लिया।
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को रोक कर उन्हें हिरासत में लिया। जिसके बाद उन्हें वाहनों से थाना काठगोदाम लाया गया।
इस दौरान यूकां के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि जोशीमठ में सरकारी मशीनरी के लापरवाही के चलते आपदा जैसे हालात बन गए है। लेकिन सरकार आपदा पीड़ितों तक राहत नहीं पहुंचा पा रही है। लोगों की मांग के अनुरूप उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। वही, अंकिता भंडारी हत्याकांड पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए साहू ने कहा कि सरकार अगर दोषियों को वाकई में दंडित करना चाहती है तो वह सीबीआई जांच से क्यो कतरा रही है। यूकां ने हल्द्वानी में आईएसबीटी समेत कई मुद्दों को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
विरोध करने वालों में शाहनवाज मलिक, मोनू चौहान, मयंक गोस्वामी, मोहित कुमार, सचिन राठौर, साहिल, रितिक बाल्मीकि, अंकुश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दे कि सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड मुक्त विश्विद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए हल्द्वानी में है। सीएम के दौरे को लेकर कांग्रेसियों ने उनका विरोध किया।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/