इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे एक बड़ी चुनौती बन गए है। हरिद्वार जिले एक दुखद खबर है। जहां रोडवेज बस ने साईकिल सवार दो युवकों को बुरी तरह कुचल दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर चंडी घाट पुल पर श्यामपुर की ओर से आ रही उत्तर प्रदेश की रोडवेज बस ने विपरीत दिशा में आ रहे साईकिल सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान साईकिल सवार एक युवक बस के आगे के पहिए की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर रोड़ी बेलवाला चौकी इंचार्ज प्रवीण रावत टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे। जहां उन्होंने घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचा। युवक की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वही, मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/