Breaking News

दलित युवक को पीटने मामले का राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने लिया संज्ञान, डीएम व एसपी से रिपोर्ट तलब

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN ): उत्तरकाशी के सालरा गांव के मंदिर में प्रवेश करने पर अनुसूचित जाति के युवक से मारपीट मामले का राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आयोग ने डीएम और एसपी उत्तरकाशी से 3 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

दरअसल, आयुष मंदिर में दर्शन के लिए गया था वहां गांव के 5 सवर्णों ने जलती लकड़ी से उसे रात भर पीटा। परिजनों के विरोध के बाद स्थानीय पुलिस ने इन पांचों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद आयुष को उपचार के लिए दून अस्पताल एडमिट कराया गया है। आयुष के भाई दिनेश ने शासन प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।

अब इस मामले का संज्ञान राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने लिया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की मेंबर और पूर्व एमपी अंजू बाला देहरादून पहुंच रही हैं।

ये था मामला-

गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र के अंतर्गत बनौली निवासी आयुष को गांव के ही सवर्ण जाति के लोगों ने मंदिर में प्रवेश करने को लेकर बंधक बनाया। जिसके बाद अंगारे और जलती लकड़ी से उसकी पिटाई की गई। मामला 9 जनवरी का है। इस घटना के बाद युवक को उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही, आयुष के भाई दिनेश ने असामाजिक तत्वों से जान माल का खतरा बताया है। साथ ही मामले में सुरक्षा की गुहार लगाई है।

 

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

Check Also

दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा में इस बार नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, समिति ने इस वजह से किया फैसला, पढ़ें पूरी खबर  

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी के ऐतिहासिक और प्रसिद्ध दशहरा महोत्सव में इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं …