Breaking News

Patwari Paper Leak case: 8वां आरोपी दबोचा.. आरोपी खडकू ने इस काम के लिए थे 10 हजार

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): लेखपाल पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसआईटी हरिद्वार ने आज लेखपाल पटवारी पेपर लीक मामले के 8वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की गिरफ्त में आये आरोपी का नाम सोनू कुमार उर्फ खडकू है।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह संजीव दुबे का मौसेरा भाई है जिसके कहने पर उसने रिजॉर्ट में रुके अभ्यर्थियों की निगरानी की थी और इस काम के उसे 10000 रूपये भी दिए थे। जेल भेजे गए सभी आरोपियों पर SIT ने गैंगस्टर लगाई है।

सोनू पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर का रहने वाला है। जिसे उत्तर प्रदेश के छुटमलपुर बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें

Patwari Paper Leak: पटवारी परीक्षा लीक होने की सूचना… मचा हड़कंप

 

पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अब तक कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

गौरतलब है कि, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बीते अक्तूबर को नोटिफिकेशन जारी कर पटवारी, लेखपाल के 563 पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इस भर्ती परीक्षा के लिए 158210 अभ्यर्थियों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था। आयोग के अनुसार 8 जनवरी को हुई पटवारी, लेखपाल भर्ती परीक्षा में 114071 अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे। जबकि 44139 अभ्यर्थी इस परीक्षा में गैरहाजिर रहे थे। प्रदेश के 13 जनपदों में 598 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

कोसी बैराज में सिल्ट समस्या के समाधान के लिए प्रभारी योजना बनाए, डीएम ने की सिंचाई विभाग की समीक्षा

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय द्वारा सोमवार को सिंचाई, लघु सिंचाई एवं लघु डाल विभाग …