इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क(IBN): प्रदेश में जनवरी का पहला पखवाड़ा शुष्क रहने के बाद बीते कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद बढ़ी है। ज्यादातर क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौली बढ़ गई है। हालांकि, सुबह-शाम पाला और कोहरा जरूर परेशानी बढ़ा रहा है। जिससे सफर खतरनाक बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिन में 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी हिमपात होने की संभावना है।
24 व 25 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर और टिहरी में कुछ स्थानों पर भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले, इन जिलों में 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी हिमपात होने की संभावना है।
इसके अलावा 23, 26 व 27 जनवरी को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर व हरिद्वार जिलों में छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि-बिजली गिरने की संभावना है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/