Breaking News
court
Image Source: https://bit.ly/3hF9Dla

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग को 22 साल का कठोर कारावास व अर्थदंड, जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा: विशेष न्यायाधीश पॉक्सो श्रीकांत पांडे की अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को 22 साल की सजा सुनाई है। जबकि दूसरे आरोपी को दोषमुक्त किया है। अदालत ने पीड़िता को 5 लाख रुपये देने के भी आदेश दिए है।

 

विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो धनश्याम जोशी ने बताया कि मामला जनवरी 2023 का है। सल्ट क्षेत्र निवासी एक नाबालिग के परिजनों ने क्षेत्र के ही दो लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। उस समय नाबालिग पांच माह की गर्भवती थी। पुलिस ने मामले में हसराम और सदिया उर्फ सदराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया।

 

 

अभियोजन पक्ष की ओर से मामले में आठ गवाह पेश किए गए। सुनवाई करते हुए, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो ने सदिया उर्फ सद राम को 22 साल का कारावास और 10 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई। जुर्माना अदा नहीं करने पर एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। वहीं, अदालत ने 80 साल के हसराम को दोषमुक्त करार दिया है।

 

Check Also

breaking

सल्ट में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामला:: BJP से निष्कासित पूर्व मंडल अध्यक्ष पर बढ़ी दुष्कर्म की धारा, अब बढ़ेंगी मुश्किलें

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व अभद्रता के आरोपी भाजपा से निष्कासित …