Breaking News
Death
Death, प्रतीकात्मक फोटो

Big breaking:: बेस अस्पताल में उपचार के दौरान कैदी की मौत, पढ़ें पूरी खबर

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। जेल में बंद एक कैदी की बेस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार कैदी किडनी की समस्या से जूझ रहा था। तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कैदी को 5 सितंबर को पौड़ी जिला अस्पताल से बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया था। पुलिस ने अनुसार सत्येंद्र सिंह नेगी (उम्र 42 वर्ष) की तबियत अचानक खराब हो गई थी, जिसके कारण पहले उसे जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया था, जहां से उसे श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

श्रीनगर बेस अस्पताल के प्रभारी एमएस केएस बुटोला ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर थी। उसे तेज बुखार, किडनी की समस्या, लीवर में दिक्कत और लो बीपी की शिकायत थी। उपचार के दौरान मरीज ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह का पता चलेगा।

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …