Breaking News
Oplus_131072

LSM कैंपस पिथौरागढ़ में इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन, नव प्रवेशित छात्रों को कैरियर की संभावनाओं की दी जानकारी

पिथौरागढ़: एलएसएम परिसर में गुरुवार को परिसर निदेशक डॉ हेम चंद्र पांडेय के निर्देशन में एमएससी प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें कई विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापकों ने एमएससी प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को रसायन विज्ञान विभाग व रसायन विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही रसायन विज्ञान से एमएससी उत्तीर्ण करने के बाद कैरियर की संभावनाएं और नौकरी के अवसर के बारे में बताया।

इस कार्यक्रम में परिसर के डीएसडब्ल्यू डॉ डी के उपाध्याय, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ भानु प्रताप गौतम, डॉ मंजुल गोंडवाल, डॉ अंकित जोशी, डॉ चारू पंत, डॉ सपना, डॉ मोनिका, कुमारी गरिमा तथा एमएससी प्रथम सेमेस्टर तथा एमएससी तृतीय सेमेस्टर के छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

Check Also

उत्तराखंड से बड़ी खबर:: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या कहा

  देहरादून: विवादास्पद बयानों में घिरे उत्तराखंड के वित्त व संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने …