Breaking News
Oplus_131072

विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा के पूर्व छात्र रोहित CISF में बने असिस्टेंट कमांडेंट, ऑल इंडिया स्तर पर पाई तीसरी रैंक

अल्मोड़ा। विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा के पूर्व छात्र रोहित पंत ने यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की सीआईएसएफ (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर तीसरी रैंक प्राप्त की है। रोहित ने असिस्टेंट कमांडेंट बनकर स्कूल व जिले का मान बढ़ाया है।

नगर के न्यू इंदिरा कॉलोनी निवासी रोहित के पिता प्रकाश पंत सम्भाग निरीक्षक विद्या भारती से सेवानिवृत और मां जानकी पंत सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर से अवकाश प्राप्त शिक्षिका है। रोहित के बड़े भाई मयंक पंत गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में इंजीनियर है।

रोहित की प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजीनगर से मैट्रिक विवेकानन्द इण्टर कॉलेज रानीधारा से व इण्टरमीडिएट की पढ़ाई एआईसी अल्मोड़ा से हुई है। इण्टरमीडिएट के बाद रोहित ने डीआईटी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की। उन्होंने निरंतर कठिन परिश्रम, लगन, मेहनत और समर्पण के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया।

रोहित की इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल सहित समस्त विद्यालय परिवार ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें अपनी बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Check Also

उत्तराखंड महक क्रांति नीति की लांचिंग, CM ने सेटेलाइट सेंटर भैंसोड़ी समेत छह केन्द्रों का किया शिलान्यास, 22 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र…

  अल्मोड़ा। सगंध पौधा केंद्र (कैप) सैटेलाइट सेंटर भैंसोड़ी सहित छह सेटेलाइट केन्द्रों का मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *