Breaking News

जागरूक मंच की बैठक में पंचायतों की समस्याओं पर हुई चर्चा

अल्मोड़ा। द हंगर प्रोजेक्ट की ओर से ग्राम पंचायत जैंचोली में जागरूक मंच की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें ग्राम पंचायत की समस्याओं पर चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए हंगर प्रोजेक्ट के सदस्य शंकर मेहरा ने बताया कि विकासखंड ताकुला के अंतर्गत 63 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में विकास कार्य पारदर्शिता के साथ संपन्न हो एवं महिला पंचायत प्रतिनिधियों को सक्रिय करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

प्रोजेक्ट के समन्वयक पुष्कर बिष्ट और हेमंत कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के प्रस्ताव, समस्याओं का समाधान तथा क्षेत्र में बंदरों के आतंक से चौपट होती कृषि आदि को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

बैठक में ग्रामीणों ने विकास खंड कार्यालय स्तर से विकास कार्यों के निष्पादन में विलंब होने पर नाराजगी जताई। इस मौके पर ग्राम पंचायत के अनेक वार्ड सदस्य तथा महिला समूह के सदस्य मौजूद रहे।

Check Also

breaking

सल्ट में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ मामला:: BJP से निष्कासित पूर्व मंडल अध्यक्ष पर बढ़ी दुष्कर्म की धारा, अब बढ़ेंगी मुश्किलें

अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व अभद्रता के आरोपी भाजपा से निष्कासित …