Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): दुकान में लगी भीषण आग, धमाके के साथ फटा सिलेंडर.. कार जलकर स्वाहा

पुलिस व दमकलकर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई। आग लगने से जनरल स्टोर में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। कुछ ही देर में विकाराल आग ने पास में खड़ी एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ताड़ीखेत ब्लाक के ऐरोली गांव निवासी पान सिंह बिष्ट का रानीखेत नगर से कुछ दूरी पर राजपुरा कीलघर के पास एक जनरल स्टोर है। बीती रात करीब 12.15 बजे जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई। ​इस अग्निकांड में जनरल स्टोर में रखाा सारा समाान जलकर राख हो गया।

 

धमाके के साथ फटा सिलेंडर

देखते ही देखते आग ने पूरे जनरल स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से जनरल स्टोर में रखा सिलेंडर धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जबर्दस्त था कि इसकी आवाज पूरे इलाके में सुनाई दी। जिससे लोगों में हडकंप मच गया। सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग और विकराल हो उठी। जिससे पास में खड़ी मोहम्मद रशीद की वैन यूके—01 ए 3165 भी चपेट में आकर जल गई।

बड़ा हादसा होने से टला

घटना की सूचना मिलते ही रानीखेत कोतवाली व दमकल कर्मी मौके पर घटनास्थल पहुंचे। तब तक आग पूरे जनरल स्टोर को अपने चपेट में ले चुकी थी। पुलिस व दमकल कर्मियों ने करीब सवा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर रिहायशी मकान स्थित है। अगर आग और फैलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

शॉर्ट सर्किट मानी जा रही वजह

कोतवाल नासिर हुसैन ने बताया कि आग लगने के स्पष्ट कारण मालूम नहीं चल पाए है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट आग लगने की वजह प्रतीत हो रही है। आग की घटना से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। जनरल स्टोर स्वामी की ओर से फिलहाल कोई तहरीर भी प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद ​मामले में कार्यवाही की जाएगी।

 

हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें

https://chat.whatsapp.com/IZeqFp57B2o0g92YKGVoVz

हमसे यूट्यूब पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: ईनामी वांटेड नशा तस्कर पंजाब से गिरफ्तार, भाई भी जेल में है बंद

अल्मोड़ा। पिछले एक साल से फरार चल रहा पांच हजार का ईनामी वांटेड नशा तस्कर …