इंडिया भारत न्यूज डेस्क: आस्था की आड़ में शिष्या की अस्मत लूटने वाले बलात्कारी आसाराम को उम्रकैद की सजा हुई है। सोमवार यानि कल ही गुजरात गांधीनगर की सेशन कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। मंगलवार को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। आसाराम पहले से उम्रकैद की सजा काट रहा है।
इससे पहलो कोर्ट में अभियोजन पक्ष ने अपनी दलीलों में आरोपी आसाराम को उम्रकैद देने की मांग की थी। साथ ही कहा कि आरोपी आदतन अपराधी है और उस पर भारी जुर्माना भी लगाया जाए। बता दें कि आसाराम बापू फिलहाल जोधपुर जेल में बंद है, जहां वह दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
आसाराम के खिलाफ 2013 में पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी। कोर्ट ने आसाराम को दुष्कर्म, अप्राकृतिक यौन संबंध, बल प्रयोग समेत कई अपराधों में दोषी पाया। आसाराम की पत्नी, बेटी समेत 6 आरोपितों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया। पीड़िता की छोटी बहन को आसाराम के बेटे नारायण साईं ने हवस का शिकार बनाया था और उसे भी उम्रकैद की सजा मिल चुकी है।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/