नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की कमी से वादों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर चिंता व्यक्त की गई। इस मामले में बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश को ज्ञापन भेजकर उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की मांग की उठाई है।
बुधवार को आयोजित बाद एसोसिएशन की बैठक में बताया गया कि उत्तराखंड हाईकोर्ट में 11 न्यायाधीशों के पद स्वीकृत हैं। किंतु इस समय उत्तराखंड हाईकोर्ट में केवल 5 न्यायाधीश ही कार्यरत हैं, इनमें से भी मुख्य न्यायाधीश अक्तूबर में और न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा इसी वर्ष दिसंबर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके साथ ही हाईकोर्ट में दो डिवीजन बेंच हैं, जिनमें से एक सोमवार से गुरुवार तक दोपहर तीन बजे तक और शुक्रवार को दोपहर 1.15 बजे तक ही बैठती है। अत: उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की नियुक्ति की जानी चाहिए।
रोजगार समाचार नीचे देखें-
Job in Pithoragarh- आर्मी स्कूल में निकली नौकरियां, पढ़ें पूरी खबर
Government Jobs- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में निकली भर्ती