पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जनपद में स्थित GENERAL B C JOSHI ARMY PUBLIC SCHOOL ने विभिन्न रिक्त पदों- स्टोर-कीपर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, हास्टल सुपरवाइजर, ड्राइवर, माली, हाउसबाय, कुक, वेटर आदि के लिए विज्ञापन जारी किया है। विधिवत भरे हुए आवेदन, फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2023 निर्धारित की गई है।
रिक्तियों, पात्रता और वेतन और भत्तों का विवरण कृपया स्कूल की वेबसाइट www.bcjaps.net.in पर देखा जा सकता है। केवल लघु सूचीबद्ध उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। आवेदकों को स्कूल की वेबसाइट में उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र भरना है। आवेदन की एक प्रति ई-मेल के माध्यम से apsbcjpithoragarh@awesindia.edu.in पर स्कूल को भेजें और उसी की एक प्रति साक्षात्कार के समय प्रमाण पत्र के साथ लाना आवश्यक है। विज्ञापन नीचे देखें-
अन्य रोजगार समाचार नीचे देखें-
Government Jobs- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में निकली भर्ती