इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड में अवैध नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। हर बार नई तरकीब अपनाकर तस्कर पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया है।
पिथौरागढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अस्कोट थाना प्रभारी उमराव सिंह व प्रभारी एसओजी हेम तिवारी के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने जोरासी के जंगल के एक कलवर्ट में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को वहां से 17 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पकड़ी गई शराब की कीमत 1 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नए वित्तीय वर्ष में शराब के कई जगहों पर ठेके नहीं होने के चलते शराब माफिया तस्करी करने में जुटे हुए हैं। जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस टीम में एएसआई चन्द्र सिंह, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, चालक कविन्द्र सिंह, अशोक बुधियाल, होम गार्ड निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे।
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/