इंडिया भारत न्यूज डेस्क: अक्सर ऐसे कई मामले आपके सुने या देखें होंगे कि किसी व्यक्ति कि नाचते, गाते, हंसते, खेलते मौत हो गई। देश के अलग-अलग इलाकों से इस तरह के कई मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है। जहां शादी समारोह में डीजे में डांस करने के दौरान एक शख्स अचानक जमीन में गिर गया। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते, युवक की मौके पर मौत हो गई। आनन फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का है। जानकारी के मुताबिक मंडी जिला निवासी नारायण 30 अपने दोस्त की शादी में अबोया आया था। इस दौरान वह डीजे पर मस्ती में नाच रहा था। उसके साथ एक अन्य युवक भी नाचने में मस्त था। अचानक से युवक गश खाकर दूसरे युवक के ऊपर गिर गया। युवक को गिरते देख मौके पर मौजूद लोग उसकी तरफ दौड़े और बिना देर किए नजदीकी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। यह दुखद सूचना मिलने के बाद युवक के स्वजनों में कोहराम मच गया।
सिरमौर जिले में हाल ही में ऐसा की एक और मामला सामने आया था। जहां लोकगीत में डांस करने के दौरान एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
India Bharat News Latest Online Breaking News