Breaking News
notice
notice img

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर): NH ने अतिक्रमण पर 18 को भेजे नोटिस, इतने दिन का दिया समय… अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

अल्मोड़ा: राष्ट्रीय राजमार्ग में अतिक्रमण करने वालों पर सख्ती की गई है। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे(Almora-Pithoragarh Highway) में चितई कस्बे में 18 अतिक्रमणकारियों को एनएच द्वारा नोटिस थमाये गए हैं। साथ ही अतिक्रमणकारियों को 3 दिन का समय देते हुए अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी है। ऐसा न होने एनएच द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

डीएम के निर्देश पर कार्यवाही

दरअसल, प्रसिद्ध चितई मंदिर में स्थानीय लोगों के साथ देश के कई हिस्सों से लोग दर्शन के लिए पहुंचते है। लेकिन यहां आए दिन लगने वाले जाम से दर्शनार्थियों व पैदल राहगीरों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। हाालात यह है कि बीते 25 अप्रैल को अल्मोड़ा दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब दर्शन के लिए चितई मंदिर पहुंचे तो उस दरमियान भी चितई में जाम लग गया था। मौके पर मौजूद तत्कालीन डीएम वंदना ने तत्काल अधिशासी अभियंता, एनएच को चितई कस्बे में हुए अतिक्रमण (Encroachment in Chitai) को हटाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद हरकत में आए एनएच ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू करते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाना शुरू कर दिया है।

अतिक्रमणकारियों को 3 दिन का समय

अधिशासी अभियंता, एनएच खंड महेंद्र कुमार ने बताया कि चितई मंदिर के पास एनएच में फड़ व टिन सेड से अतिक्रमण करने वाले 18 लोगों को नोटिस भेजा गया है। अतिक्रमणकारियों को सख्त तौर पर हिदायत दी गई है कि वह तीन दिन के भीतर अतिक्रमण को खुद हटा ले। बावजूद इसके अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो मामले में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

 

हमसे whatsapp पर जुड़ें
हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Road accident:: कुमाउं में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।सीमांद …