Breaking News

chess tournament: ओपन कैटेगरी में शारदा पब्लिक स्कूल की वर्णिका भोज ओवरऑल चैंपियन

ओपन कैटेगरी में आर्मी पब्लिक स्कूल के गौरव ने पाया दूसरा स्थान

अल्मोड़ा: नगर के शारदा पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय शंतरज प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में छात्र—छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग ​लिया। ओपन कैटेगरी में शारदा पब्लिक स्कूल की वर्णिका भोज अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ओवरऑल चैंपियन बनी। यह प्रतियोगिता प्लस एप्रोच फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई।

बालिका वर्ग में वर्णिका डालाकोटी पहले, वंशिका अधिकारी दूसरे और निधि चौधरी तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा अंडर 11 बालिका वर्ग में मैत्रिया पांडेय, अंडर 9 बालिका वर्ग में आर्वी बड़थ्वाल, अंडर 11 बालक वर्ग में जागृत कांडपाल, अंडर 9 बालिका वर्ग में प्रांजल जुयाल अव्वल रहे।

ओपन कैटेगरी में शारदा पब्लिक स्कूल की वर्णिका भोज ओवरऑल चैंपियन बनी। आर्मी पब्लिक स्कूल के गौरव रजवार दूसरे व शारदा पब्लिक स्कूल के सौम्य पटियाल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

प्रतियोगिता में 70 से ज्यादा बच्चों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

मुख्य अतिथि प्लस एप्रोच फाउंडेशन के प्रमुख और गेल इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन आशुतोष कर्नाटक ने विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कार ​वितरित कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट शेखर लखचौरा, सतीश, दीपांकर कार्की, शारदा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता लखचौरा, प्रतियोगिता के आयोजक और मनोज सनवाल, हर्षवर्धन पांडे, चीफ आर्बिटर मुकेश जोशी, संतोष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

Check Also

Big news

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: सल्ट हादसे में बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष और हल्का प्रभारी लाइन हाजिर

अल्मोड़ा। सल्ट के कूपी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की …