Breaking News

प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स ने खोली नई ब्रांच, बेस्ट क्वालिटी के साथ किफायती दामों पर पाए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स

अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का लोकप्रिय प्रतिष्ठान ‘प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स’ ने अपनी नई ब्रांच खोल दी है। ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक ने 52 सीढ़ी के पास लाला बाजार में अपनी दूसरी ब्रांच का शुभारंभ किया है।

इस शाखा में ग्राहकों को सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे टीवी, फ्रीज, स्मार्ट वॉच, मोबाइल सहित सभी प्रोडक्ट्स बेस्ट क्वालिटी के साथ ही काफी किफायती दामों पर उपलब्ध होंगे।

प्रतिष्ठान के स्वामी प्रकाश रावत ने बताया कि उन्होंने हमेशा कोशिश की है कि अपने ग्राहक को गुणवत्तापूर्ण सामान उपलब्ध कराएं। ग्राहकों के इसी भरोसे के चलते वह आज इस मुकाम तक पहुंच पाए है। उन्होंने कहा कि प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के सभी ब्रांचों में ग्राहकों को बेस्ट क्वालिटी व किफायती दामों में प्रोडक्टस उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रोडक्टस उपलब्ध कराने के साथ ही ग्राहकों को हमेशा की तरह बेस्ट सर्विस भी दी जाएगी।

प्रतिष्ठित व्यवसाई प्रकाश रावत ने कहा कि आज के दौर में मार्केट में बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम पर डुप्लीकेट आइटमों की भरमार है। जिसमें कई बार ग्राहक छला जाता है। उन्होंने ग्राहकों से अपील की है कि वह अपनी भरोसेमंद दुकान प्रकाश इलेक्ट्रानिक्स से ही इलेक्ट्रानिक प्रोडक्टस की खरीददारी करे। ताकि वह काफी कम दामों में अच्छा व गुणवत्तापूर्ण सामान अपने घर ले जा सके।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

एक करोड़ से संवरेगा सिमतोला इको पार्क, केंद्र की नगर वन योजना में मिली मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर

-वोटिंग, साइकिलिंग, बाइक राइडिंग, मेडिटेशन सेंटर भी, पर्यटन का होगा विकास अल्मोड़ा। प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध …