-घायलों की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर किया रेफर
चमोली: उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। चमोली जिले में एक टाटा सूमो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बीते देर रात जोशीमठ विकासखंड स्थित उर्गम-भर्की मोटरमार्ग पर एक सूमो वाहन करीब 60 मीटर नीचे खाई में गिर गई। एक व्यक्ति के द्वारा जोशीमठ थाने में फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना हुई, टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा।
वाहन में तीन लोग सवार थे, जिसमें वाहन चालक रितेश चौहान पुत्र दिगम्बर सिंह चौहान निवासी चांई जोशीमठ, चमोली की मौके पर मौत हो गई, जबकि जयदीप सिंह बिष्ट निवासी देवर खडोरा जनपद चमोली और और बिक्रम सिंह निवासी कुंजो मैकोट, चमोली गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं।