Breaking News
Breaking news
Breaking news

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल स्थगित, लोगों को मिलेगी राहत

 

अल्मोड़ा: लंबित बिलों के भुगतान को लेकर आंदोलनरत सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने हड़ताल को स्थगित कर दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा आश्वासन मिलने के बाद समिति ने यह निर्णय लिया।

पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की ओर से जारी बयान में कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी के अनुरोध पर समिति के पदाधिकारियों की बैठक जिला पूर्ति कार्यालय में आहूत की गई। जिला पूर्ति द्वारा पदाधिकारियों को बताया कि प्राप्त बिलों के आधार पर विगत पांच माह की धनराशि राशन डीलरों के खाते में प्रेषित कर दी गई है। जबकि शेष विक्रेताओं के खातें में धनराशि जल्द प्रेषित की जाएगी।

 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बिलों के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी ने पदाधिकारियों को बताया कि शासन की ओर से केंद्र में इस संबंध में वार्ता चल रही है। धनराशि प्राप्त होते ही बिलों का भुगतान किया जाएगा।

बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने जिला पूर्ति अधिकारी को बताया कि खाद्यान के बोरों में निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान प्राप्त हो रहा है। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी ने संबंधितों को खाद्यान तोल कर देने के लिए निर्देशित किया।

पर्वतीय सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्खू ने बताया कि जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सभी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। साथ ही उन्होंने सभी विक्रेताओं से गोदाम से खाद्यान उठाकर राशन वितरण करने की अपील की है।

बैठक में दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गोविंद प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष मनोज वर्मा, जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्खू, महामंत्री केशर सिंह खनी, अभय साह, विपिन तिवारी, दिनेश गोयल, संदीप थापा, सुरेश सांगा, पंकज कपिल, नंदाबल्लभ जोशी, विशन सिंह, प्रमोद पंवार आदि मौजूद रहे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

SSP ने धौलछीना थाना का किया निरीक्षण, स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप उठाई यह मांग

अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने रविवार को धौलछीना थाना का औचक निरीक्षण किया। एसएसपी ने …