अल्मोड़ा: दिव्यांग व असहाय लोगों की सेवा के लिए समर्पित मंगलदीप विद्या मंदिर खत्याड़ी में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के पूर्व दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराधा त्रिपाठी समेत कई लोगों ने शिरकत की।
इस मौके पर दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने कुमाउंनी व गढ़वाली गीतों पर कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। स्कूल की दिव्यांग छात्रा नंदनी बिष्ट द्वारा क्लासिक डांस व दिव्यांग छात्र सौमित्र कुमार ने तबला वादन के साथ गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी ने दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण को देखा। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए व्यावसायिक सामान का निरीक्षण किया। साथ ही मंगलदीप विद्या मंदिर के कार्यक्रलापों की सराहना करते हुए भविष्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बताते चले कि समाजसेवी मनोरमा जोशी द्वारा पिछले 25 वर्षों से दिव्यांग बच्चों के शिक्षण व कौशल प्रशिक्षण के लिए मंगलदीप विद्या मंदिर संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में यहां कई दिव्यांग छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य भारती पांंडे, डॉ. जे.सी दुर्गापाल, चंद्रमणि भट्ट समेत समस्त मंगलदीप विद्या मंदिर का स्टाफ मौजूद रहा।