Breaking News

Uttarakhand news: अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के लिए केमू सेवा ठप, यात्री परेशान

-बस सेवा बंद होने से यात्री टैक्सियों से महंगा सफर करने को मजबूर

नैनीताल: कुमाऊं मोटर्स आनर्स यूनियन (केमू) की नैनीताल-पिथौरागढ़, नैनीताल-पांखु, नैनीताल-देघाट तथा नैनीताल-अल्मोड़ा की बस सेवा बंद हो गई हैं। इन बस सेवाओं के बंद होने से यात्री काफी परेशान हो रहे है।

 

 

नैनीताल से पर्वतीय क्षेत्रों के लिए पहले चार से पांच बस सेवाएं संचालित होती थी। अब यहां से एकमात्र नैनीताल-बेतालघाट सेवा सुचारु रह गई है। इस कारण भवाली, कैंची, सुयालबाड़ी, अल्मोड़ा, कौसानी, गरुड़, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री अल्मोड़ा, देघाट, बागेश्वर पहुंचने के लिए दो से तीन वाहनों को बदलने के लिए मजबूर हैं। लोगों को टैक्सियों से महंगा सफर करना पड़ रहा है।

 

 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक केमू सचिव एलएम रे ने कहा कि उक्त मार्गों पर पुन: बसों के संचालन को लेकर मांग की गई है। यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके इसके निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

 

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
04:26