देहरादून: मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कल्याण समूह उत्तराखंड की साप्ताहिक वर्चुअल बैठक मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा विभाग टेचन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में सभी की सहमति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान 12 जनवरी को कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग 2 द्वारा जारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद के कार्यदायित्वों पर सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा (राजपत्रित समूह ख के पद के स्तर के नहीं होने के कारण) असहमति व्यक्त की गई है।
बैठक में आदेश के क्रमांक 1 से 9 तक के बिंदुओं को संशोधित किया जाने, सभी मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद की सेवाओं को जोड़ते हुए पूर्ण आहरण वितरण अधिकारी घोषित किया जाने, आदेश के क्रमांक 1 से 8 तक के कार्यदायित्वो में हस्ताक्षर करने का अधिकार दिया जाने, आदेश का क्रमांक 9 निरस्त किया जाने, फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष को आदेश संशोधन हेतु प्रस्ताव समूह के माध्यम से भेजा जाने, सुगम से सुगम में पारस्परिक स्थानांतरण में कोई शर्त न रखे जाने तथा उसे भी दुर्गम से दुर्गम पारस्परिक स्थानांतरण की भांति स्थानांतरण किया जाने आदि प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक का संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भैसियाछाना, अल्मोड़ा धीरेन्द्र कुमार पाठक ने किया।
वर्चुअल बैठक में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र बड़ोनी, हर्ष सिंह बिष्ट, जे डी आर्य, जोत सिंह पयाल, मोहन लाल, संजय कुमार नेगी, सुरेश चंद्र कश्यप, विमल नौटियाल, देवकी बिष्ट, बीना तिवारी, एच डी चमोली, रमेश नैनवाल, मनोज थपलियाल व उषा रानी आदि मौजूद रहे।