अल्मोड़ा: डीएलएड प्रशिक्षण की प्रतीक्षा सूची से चयनित प्रशिक्षुओं ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती में समान अवसर देने की मांग की है। प्रशिक्षुओं ने मेडिकल कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा। जिसमे उन्होंने शिक्षक भर्ती का विज्ञापन प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद निकालने की मांग की।
प्रशिक्षुओं ने ज्ञापन में कहा कि डीएलएड के द्वि-वार्षिक प्रवेश परीक्षा (2019-20) की प्रतीक्षा सूची से चयनित 153 प्रशिक्षु तीन सेमेस्टर उत्तीर्ण कर चुके हैं। एक जनवरी 2024 से अंतिम सेमेस्टर का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जो 30 जून 2024 को पूरा हो जाएगा। कहा कि अगर उनके कोर्स के बीच में शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ तो वह भर्ती में आवेदन करने से वंचित हो जाएंगे। प्रशिक्षुओं ने उन्हें भी समान अवसर देने के लिए भर्ती विज्ञापन जून माह के बाद निकालने की मांग की।
डीएलएड प्रशिक्षुओं ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने सभी को एक समान अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन देने वालों में रेखा मेहरा, डिंपल कुमारी, नीतू मेहरा, पवन राणा, लोकेश कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।