रामनगर (उत्तराखंड): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज उत्तराखंड के रामनगर में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए न्याय संकल्प सभा को संबोधित किया। प्रियंका ने अपने भाषण की शुरुआत उत्तराखंड से अपने लगाव के साथ की। उन्होंने कहा कि उनके पिता उनके भाई उनके बच्चे व वह खुद दो वर्ष तक उत्तराखंड के देहरादून से पढ़ी है, इसके अलावा समय-समय पर अपने बच्चों के साथ कॉर्बेट पार्क भी आती रही हैं यहां के जंगल में स्थित सिद्धबली मंदिर से भी उनकी 13 वर्ष की उम्र से विशेष आस्था है इसलिए यहां आकर वह बहुत अच्छा महसूस कर रही है। वही, जनसभा में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली बार कांग्रेस की ओर से कोई बड़ा चेहरा चुनावी प्रचार में नजर आया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज नैनीताल जिले के रामनगर में पहुंचीं, जहां उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित किया और गढ़वाल से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए वोट की अपील की।
अपने संबोधन की शुरुआत में प्रियंका ने वहां मौजूद लोगों से सवाल किया कि वो क्या सुनना चाहते हैं- राजनीतिक भाषण या सच्चाई? जवाब में सच्चाई सुनकर प्रियंका ने कहा कि बातचीत के जरिए वो जनता को सच्चाई सुनाएंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि चुनाव लोकतंत्र की सुंदरता होती है और 5 सालों में एक बार मौका मिलता है कि आप वोट से अपना भविष्य बदल सकते हैं।
पीएम मोदी पर कसा तंज
प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तराखंड व हिमाचल देवभूमि है और प्रधानमंत्री मोदी भी अपने भाषणों में उत्तराखंड को और हिमाचल को देवभूमि कहते रहे हैं लेकिन जब हिमाचल में आपदा आई तो जहां कांग्रेस की पूरी सरकार आपदा से निपटने में दिन-रात एक किए थे वहीं प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह गायब थे तथा हिमाचल के विकास के लिए 1 रुपया भी नहीं दिया, उन्होंने कहा कि भाजपाई बार-बार कहते हैं कि कांग्रेस सरकार ने 75 सालों में कुछ नहीं किया, यदि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया तो आज देश में आईआईटी, एम्स, इसरो जैसे बड़े-बड़े संस्थान कहां से आए, अग्नि वीर योजना को देश की सेवा के लिए तैयारी करने वाले युवाओं के साथ सबसे बड़ा धोखा बताते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ पेपर लीक जैसी घटनाओं ने युवाओं का मनोबल तोड़ा है तो वहीं बढ़ती बेरोजगारी ने प्रदेश के युवाओं को पलायन के लिए मजबूर किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारी शक्ति वाले बयान पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जहां उत्तराखंड में अंकिता भंडारी जैसे जघन्य कांड के आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है, वही उन्नाव में एक लड़की को भी सड़क पर जिंदा जला दिया जाता है, मणिपुर में फौजी की बीवी के साथ बेशर्मी की हद पार करने वाला वीडियो बन जाता है लेकिन प्रधानमंत्री का मुंह नहीं खुलता, उन्होंने कहा कि एक तरफ महिला पहलवान सड़कों पर उतरने को मजबूर होती है तो वहीं, किसान आंदोलन के दौरान 600 किसान शहीद हो जाते हैं, पूरे किसान आंदोलन के दौरान चुप बैठी मोदी सरकार ने चुनावों को पास देख देखकर इस काले कानून को वापस तो ले लिया लेकिन किसानों के हित में कुछ नहीं किया। एक तरफ किसान सम्मान निधि बाटी जाति है दूसरी तरफ उन्ही किसानों के खेती में प्रयोग होने वाले हर यंत्र पर सरकार जीएसटी लगाती है।
प्रियंका ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो अग्नि वीर खत्म करने के साथ ही पेपर लीक पर सख्त कानून बनाया जाएगा इसके अलावा पूरे देश में खाली पड़े 30 लाख पदों पर शीघ्र नियुक्तियां की जाएगी, युवाओं के लिए 5000 करोड़ का एक फंड बनाया जाएगा, जिससे स्टार्टअप के इच्छुक योग्य युवाओं को सहायता प्रदान की जाएगी।
परिवार को कहते हैं बुरा-भला
प्रियंका ने कहा कि उनके परिवार को बेहद बुरा भला कहा जाता है। लेकिन उन्होंने और उनके परिवार ने शहादत देखी है। 19 साल की उम्र में पिता की बिखरी हुई लाश देखी है। उनके शहीद पिता का अपमान किया जाता है लेकिन हम चुप रहते हैं क्योंकि इस देश में हमारी आस्था नहीं टूटती। हमारी श्रद्धा चुनावी भाषणों के लिए नहीं है।
प्रियंका ने वन रैंक वन पेंशन और सैनिकों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी के भाषणों में सैनिकों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं लेकिन ये वही हैं जो अग्निवीर लेकर आए। एक तरफ देश का नौजवान देशभक्ति की भावना से दौड़ लगाता है, वर्जिश करता है लेकिन केंद्र सरकार अग्निवीर जैसी योजना ले आती है और कहती है कि सेना में भर्ती केवल 4 सालों की होगी। इससे जितने भी नौजवान हैं जो हर प्रदेश में तैयारी कर रहे थे कि हम सरहद पर जाएंगे, देश की रक्षा करेंगे, लेकिन उनकी आशाएं टूट गईं।
प्रियंका ने देश की बेरोजगारी, महंगाई पर जोर देते हुए कहा कि सच्चाई ये है कि आज देश की जनता संघर्ष में है। युवा मेहनत से इम्तिहान देते हैं तो पेपर लीक हो जाता है, 20-20 लाख रुपए में नौकरियां बिक जाती हैं। प्रियंका ने सवाल किया कि ये घोटाले किसके राज में हो रहे हैं क्योंकि पिछले 10 सालों से तो कांग्रेस का राज नहीं है। बीजेपी की पूर्ण बहुमत सरकार रही है।
मुद्दों पर लड़ो चुनाव
गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की जनतो को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि वो सीधे तौर पर एक ही बात कहते हैं कि चुनाव लड़ना है तो मुद्दों पर लड़ो। 10 साल में जनता ने सब कुछ देख लिया है। जनता चाहती है कि मुद्दों पर चुनाव लड़ाया जाए और ये मुद्दे हैं महंगाई, रोजगार। पेपर लीक में 20-20 लाख के रोजगार बिक रहे हैं और नौजवान बेरोजगार बैठे हैं, क्योंकि इनके लिए सरकार की कोई स्कीम नहीं है, जो भी स्कीमें है वो बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए हैं। देश की संपत्ति जो हमारे पूर्वजों ने बनाई हैं वो उद्योगपतियों को सौंप रहे हैं। प्रियंका ने कहा कि, इनकी एक ही स्कीम है कि देश में सारी संपत्ति अपने दोस्तों को दे दें ताकि सत्ता में रह पाएं, इसलिए जनता को समझाना पड़ेगा कि आज उनके साथ क्या हो रहा है।
प्रियंका ने सवाल उठाया कि कांग्रेस का ये विजन लोगों तक क्यों नहीं पहुंच पा रहा? क्योंकि लोगों की जागरूकता पर आक्रमण हो रहा है। लोगों के पास जानकारी पहुंच ही नहीं रही है। टीवी-सोशल मीडिया पर केवल पीएम मोदी की प्रशंसा हो रही है।
प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि, पीएम मोदी कहते हैं कि मैं ईमानदार हूं बाकी सब भ्रष्ट हैं, दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया, जो मुख्यमंत्री उनके नहीं है उन पर केस कर दिया। राहुल गांधी का घर ले लिया, उन पर कई केस कर दिए ताकि वो इधर से उधर दौड़ते रहें। विपक्ष पर दवाब डालने के लिए सारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर लिया। हिमाचल में विधायकों को इधर से उधर करने के लिए पैसे दे दिए। प्रियंका ने कहा कि बीजेपी इन्ही सब कामों में व्यस्त है इसलिए वो लोगों के रोजगार और महंगाई के बारे में भूल गए हैं।
इलेक्टोरल बॉन्ड पर प्रहार
हाल ही में इलेक्टोरल बॉन्ड खुलासे को लेकर प्रियंका ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड का खुलासा हुआ जिसमें पता चला कि बीजेपी द्वारा बड़े पैमाने पर चंदा लिया गया। ठेका देकर चंदा लिया गया।
इससे पूर्व प्रियंका के यहां पहुंचने पर कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया, पौड़ी लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में आयोजित जनसभा के दौरान पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट से प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट के प्रत्याशी प्रकाश जोशी, हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश, पूर्व विधायक रंजीत रावत समेत अनेक लोग मौजूद रहे।