अल्मोड़ा: विवेकानन्द इण्टर कॉलेज, रानीधारा की बुधवार को प्रबन्ध समिति की बैठक हुई। जिसमें भारतीय शिक्षा समिति (विद्या भारती) उत्तराखण्ड प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. एन एस भण्डारी ने शिरकत की।
बैठक में सर्वप्रथम उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाफल पर खुशी जताते हुए मेधावी छात्रों को बधाई दी गई। विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यों ने विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष जताते हुए छात्रों व शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया व उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, कुलसचिव डॉ. देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने विद्यालय के परीक्षाफल पर खुशी जताते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
बैठक के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने प्रबंध समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष बद्री विशाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा, सदस्य प्रकाश पंत, डॉ. रमेश चन्द्र उपाध्याय, गणेश सिंह चम्याल, श्याम पाण्डे व विद्या बिष्ट समेत विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।